सांकेतिक तस्वीर (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से ‘लव जिहाद’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक पर नाबालिग लड़की से कथित तौर पर यौन शोषण कर उसे धर्म परिवर्तिन के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर नाबालिग को दोस्ती के जाल में फंसाया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अरबाज के रूप में हुई है, जो पहले हुक्का बार चलाता था। उसका हुक्का बार 2022 में बंद हो गया था। अरबाज फिलहाल फरार है। एसएसपी बृजेश सिंह के निर्देश पर शनिवार को सदर कोतवाली थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, लगभग 17 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि जुलाई 2022 में जब वह पहली बार अरबाज से मिली थी, तो उसने अपना नाम ‘शिवम उर्फ बॉबी’ बताया था और उसकी कलाई पर लाल धागा बंधा हुआ था।
शिकायत के अनुसार, समय के साथ उसने लड़की से दोस्ती कर ली और सितंबर 2022 में उसे दिल्ली ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसे नशीला पदार्थ देकर कई बार उसके साथ बलात्कार किया। प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि अरबाज ने इन हमलों का वीडियो बनाया और लड़की के इस्लाम धर्म न अपनाने पर उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी।
एफआईआर में यह भी खुलासा हुआ है कि अब बंद हो चुके हुक्का बार के कई लोगों ने कथित तौर पर हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया, उन्हें नशीला पदार्थ दिया, उनके वीडियो बनाए और यौन व मानसिक शोषण के लिए उन्हें धमकाया और ब्लैकमेल किया गया।
इस साल 16 जुलाई को, अरबाज ने कथित तौर पर लड़की को रोका, उसके साथ मारपीट की और कानूनी कार्रवाई न करने की धमकी दी। लड़की ने सदर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया, जिसने आरोपी को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया, लेकिन आधे घंटे के भीतर उसे रिहा कर दिया। लड़की ने एसएसपी को लिखित शिकायत दी, जिसके बाद धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: उधर कांवड़ लेने गया युवक..इधर लवर के साथ फरार हो गई पत्नी, लौटकर गले लगा ली मौत!
सर्किल ऑफिसर रजनीश उपाध्याय ने बताया कि अरबाज पर पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह जेल भी जा चुका है। इस घटना ने एक बार फिर उन मामलों को उजागर किया है जहां निर्दोष लोगों को उनकी पहचान छिपाकर निशाना बनाया जाता है। वहीं, पुलिस अरबाज को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।