किराया मांगने गई मालकिन को मिली मौत, लाल सूटकेस ने खोला गहरा राज (फोटो- सोशल मीडिया)
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की ऑरा चिमेरा सोसाइटी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। फ्लैट नंबर 506 में किराए का विवाद एक खौफनाक हत्या में बदल गया। मकान मालकिन दीपशिखा शर्मा केवल अपना बकाया किराया मांगने गई थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वहां मौत उनका इंतजार कर रही है। किरायेदारों ने न केवल उनकी हत्या की, बल्कि शव को लाल सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया। इस घटना ने पूरी सोसाइटी को सन्न कर दिया है।
दीपशिखा शर्मा इसी सोसाइटी में रहती थीं और उन्होंने अपना दूसरा फ्लैट अजय और आकृति गुप्ता को किराए पर दिया था। पिछले पांच-छह महीनों से किराया नहीं मिल रहा था। दंपति हर बार आर्थिक तंगी या नौकरी छूटने का बहाना बना देते थे। 17 दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे दीपशिखा बकाये पैसे लेने फ्लैट 506 पहुंचीं। वहां बहस इतनी बढ़ी कि गुस्से में आकर किरायेदार दंपति ने उनका गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी शव को ठिकाने लगाने की फिराक में थे।
जब दीपशिखा काफी देर तक घर नहीं लौटीं, तो उनकी मेड को शक हुआ। अनहोनी की आशंका में मेड और पड़ोसी उस फ्लैट पर पहुंचे, लेकिन वहां अजीब खामोशी थी। सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो वह फ्लैट की ओर जाती दिखीं पर वापस लौटते नहीं। जब लोगों ने फ्लैट की तलाशी ली, तो बेड के नीचे एक लाल सूटकेस मिला। उसे खोलते ही सबके होश उड़ गए, अंदर दीपशिखा का शव ठूंसा हुआ था। भीड़ ने भागने की कोशिश कर रहे आरोपी पति-पत्नी को पकड़ लिया और नंदग्राम पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: ‘नौकरी करो या जहन्नुम जाओ’, ये इस्लामिक देश नहीं, चेहरा तो दिखाना होगा; हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह
वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों का वीडियो बनाया, जिसमें अजय और आकृति ने अपना गुनाह कबूल किया। उन्होंने माना कि किराए को लेकर हुई तीखी बहस और गुस्से में उन्होंने यह कदम उठाया। सहायक पुलिस आयुक्त उपासना पाण्डेय ने बताया कि शुरुआती जांच में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद से राजनगर एक्सटेंशन की हाई-राइज सोसाइटियों की सुरक्षा और किरायेदारों के सत्यापन को लेकर लोगों में दहशत और गुस्सा है।