पिता ने की मासूम की हत्या (सौजन्यः सोशल मीडिया)
गुरुग्राम: गुरुग्राम में एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर डालीं। उसने 6 साल के अपने ही मासूम बेटे को छोटी से गलती की सजा मौत दी। पिता ने बेटे को पहले थप्पड़ जड़े और फिर उसका सिर दीवार पर कई बार पटका जिसके बाद वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुग्राम में नशेड़ी पिता ने हत्या की सनसनी खेजे वारदात को अंजाम दिया है। शराब के नशे में पिता ने गुस्से में अपना खो दिया और मासूम बेटे की जान ले ली। मासूम की मां यानी आरोपी की पत्नी ने ही उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
गुरुग्राम में शक्ति नगर कॉलोनी में आरोपी सुमन कुमार परिवार के साथ रहता था। वह मजदूरी करता है। रात में शराब पीकर घर लौटा और अपने 6 साल के मासूम बेटे सत्यम से पानी मांगा। इस पर बेटे ने उसकी बात नहीं सुनी और खेलने में लगा रहा। इसपर गुस्से में आकर आरोपी ने बेटे को कई थप्पड़ जड़ दिए। इसे बेटे ने कहा कि वह अपनी मां से शिकायत करेगा कि पापा ने उसे पीटा है। यह सुनकर आरोपी का पारा और चढ़ गया।
बेटे सत्यम ने मां से शिकायत करने की बात कही तो नशेड़ी पिता ने उसे पहले लातों से पीटा फिर उसका सिर दीवार पर कई बार पटका जिससे वह खून से लथपथ हो गया। बेटे को लहूलुहान कर आरोपी वहीं बैठ गया। इस दौरान मां पहुंची तो बेटे को खून से लथपथ हैरान रह गई। आरोपी इसके बाद भी बेटे को लातों से मार रहा था। इसपर मां उसे अस्पताल ले गई लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई।
हत्यारा पिता सुमन कुमार दिहाड़ी मजदूर था और नशे का लती था। पीड़ित मां ने पुलिस को बताया है कि आरोपी रोजाना शराब पीकर घर आता था और गालीगलौच के साथ मारपीट भी करता था। मोहल्ले के लोगों ने भी आरोपी को कई बार मारपीट करने पर समझाया है लेकिन वह रोज झगड़े करता था।