मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
उल्हासनगर: देशभर में महिला अत्याचार के जो बढ़ते आंकड़े हैं, वो अब दुनिया भर में हमें शर्मिंदा कर रहे हैं। भारत का नाम महिला अत्याचार के लिए काफी खराब हो रहा है। यहां छोटी बच्चियां सुरक्षित नहीं रही। ताजा मामले में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म किया गया और वो भी 12 साल के नाबालिग द्वारा। इतना ही नहीं, इस मामले में पिता-पुत्र दोनों आरोपी बने हैं।
उल्हासनगर पुलिस परिमंडल 4 के अंतर्गत आने वाले शहरों में महिलाओं, नाबालिगों तथा मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म तथा घिनौनी हरकत करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को शहर में एक 5 साल की बच्ची के साथ पिता-पुत्र द्वारा यौन शोषण किए जाने की शर्मनाक घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने घटना दर्ज होते ही गंभीरता दिखाई तथा आरोपी पिता-पुत्र को मात्र 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पुत्र भी नाबालिग है, उसकी उम्र 12 वर्ष है। घटना की रिपोर्ट 20 जनवरी को दर्ज की गई थी। जानकारी के मुताबिक, बच्ची के साथ नाबालिग बेटे ने 18 जनवरी को और 20 जनवरी को उसके पिता ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के मार्गदर्शन में सेंट्रल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताड़े ने कार्रवाई करते हुए पुलिस की चार टीम बनाकर आरोपी को 5 घंटे के भीतर लॉकअप में पहुंचाया।
महाराष्ट्र की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें…
पुलिस ने गुरुवार को आरोपी पुत्र व उसके पिता को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने पिता को आगे की जांच के लिए चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, नाबालिग को भिवंडी के बाल सुधार गृह में भेजा गया है। इस घटना से परिसर में सनसनी फैल गई है।