सोर्स - सोशल मीडिया
Auto Driver Threatens Woman: भारत के आधुनिक शहरों में भी महिलाओं के पहनावे को लेकर लोगों की सोच में बदलाव नहीं आया है। बेंगलुरु की सड़कों पर एक महिला को उसके कपड़ों के कारण धमकी और गालियां झेलनी पड़ीं। महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाते हुए इंसाफ की मांग की। यह घटना समाज के उन तबकों को आईना दिखाती है जो अब भी महिलाओं की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हैं।
बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक महिला और उसका बॉयफ्रेंड सड़क पर चल रहे थे। अचानक एक ऑटो ड्राइवर ने दोनों पर चिल्लाना शुरू किया। महिला के अनुसार, वह उसके पास आया और उसके कपड़ों पर टिप्पणी करने लगा। महिला ने बताया कि ड्राइवर ने कहा, “अगर वो ऐसे कपड़े पहनेगी तो लोग उसका रेप करेंगे, मैं उसका रेप करूंगा।” यह सुनकर महिला और उसका बॉयफ्रेंड दोनों हैरान रह गए।
महिला ने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर साझा किया। उसने लिखा कि ड्राइवर गुस्से में गालियां दे रहा था और उसके कपड़ों पर आपत्तिजनक बातें कह रहा था। महिला ने बताया कि जब उसके बॉयफ्रेंड ने विरोध किया तो ड्राइवर वहां से भाग गया। लेकिन वह ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट नहीं कर पाई, न ही कोई वीडियो बना सकी।
महिला ने बताया कि ड्राइवर उम्रदराज था, उसके बाल सफेद थे और वह बेहद गुस्से में था। उसने लिखा, मैं डर तो नहीं रही थी क्योंकि मेरा बॉयफ्रेंड मेरे साथ था, लेकिन सोच रही हूं कि अगर वह किसी अकेली महिला से मिलता तो क्या करता। महिला ने अन्य महिलाओं को भी ऐसे लोगों से सावधान रहने की सलाह दी।
सोर्स- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती का शोषण, मुकुंदवाड़ी पुलिस ने आरोपी प्रणव कस्तुरे को किया गिरफ्तार
यह घटना सिर्फ एक महिला के साथ हुई बदतमीज़ी नहीं, बल्कि समाज की गंदी मानसिकता का उदाहरण है। ऐसे मामलों से यह साफ होता है कि महिलाओं के पहनावे पर अब भी लोग उन्हें जज करते हैं, बजाय अपराधी के व्यवहार को चुनौती देने के। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने महिला का समर्थन करते हुए ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।