शादी का वादा कर केस वापस लेने का पीड़िता पर दबाव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नागपुर: यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किए गए कुख्यात बदमाश रोशन कय्यूम शेख (37) ने अपने छोटे भाई अबू फैजल शेख (24) के साथ मिलकर पीड़िता को दोबारा शादी का झूठा वादा किया और अदालत से जमानत हासिल कर ली। इसके बाद छोटे भाई ने भी पीड़िता के साथ दुराचार किया। इसके अलावा रोशन ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। गिट्टीखदान पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि पिछले महीने पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रोशन शेख के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद से वह जेल में था। इस बीच पीड़िता के दोस्त दुर्गेश मिश्रा ने उससे कहा, रोशन का भाई अबू फैजल उससे मिलना चाहता है। इसलिए 20 फरवरी को वह डब्ल्यूसीएल कार्यालय के पास फैजल से मिलने गई। फैजल ने अपनी बहन की शादी और मां के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए शिकायत वापस लेने का अनुरोध पीड़िता को किया।
अगले दिन फैजल ने उससे कहा, रोशन उससे मिलना चाहता है। इसलिए 24 फरवरी को वह जेल गई और रोशन से मिलीं। रोशन ने उससे शादी का वादा किया और केस वापस लेने को कहा। रोशन ने अपने वकील से भी मिलने का अनुरोध पीड़िता को किया। जेल में मिलने के 2 दिन बाद फैजल पीड़िता से फिर मिला और बोला उसके पास रोशन का एक फोन है। इस फोन में रोशन और पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो हैं। फैजल ने धमकी देते हुए पीड़िता को कहा, अदालत में जमानत का विरोध किया तो इन फोटो और वीडियो को दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच वायरल कर देगा। फैजल ने पीड़िता को धमकाकर उससे 15 हजार रुपये भी छीन लिए।
अपराध जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
पीड़िता फैजल के कहने पर वह दोबारा रोशन से मिलने जेल गई। बातचीत के दौरान रोशन ने वादा किया कि जेल से बाहर आने पर वह पीड़िता से शादी कर लेगा। इसके बाद पीड़िता ने रोशन के वकील के निर्देशानुसार अदालत में बयान दिया और रोशन को 26 फरवरी को जमानत मिल गई। फैजल पीड़िता को जेल ले गया। वहां से तीनों एक कार में सवार होकर सिविल लाइंस इलाके में चले गए। फैजल ने कार में पीड़िता के साथ अश्लील छेड़खानी करते हुए शारीरिक संबंध बनाने पर जोर दिया। इसके बाद रोशन ने नया काटोल नाका चौक पर कार में ही पीड़िता की पिटाई कर दी।
धमकी देते हुए रोशन ने पीड़िता को मूर्ख बनाकर जमानत हासिल करने की बात कही। एसिड अटैक और जान से मारने की धमकी देते हुए रोशन पीड़िता को वहीं छोड़कर वहां से चला गया। घटना के बाद पीड़िता काफी डर गई थी और इसके बाद वह इस बारे में किसी से बात नहीं करना चाहती थी। हालांकि, कुछ दिनों के बाद हिम्मत कर पीड़िता ने गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का साहस जुटाया। जांच के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रोशन और फैजल की तलाश शुरू कर दी है।