स्कूल में शिक्षिका का उत्पीड़न (फाइल फोटो)
Teacher Harassed In School: माहुली जहांगीर थाना क्षेत्र में स्थित शाला की शिक्षिका को अश्लील चित्र दिखाकर उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने धमकी भी दी थी कि, यह बात अगर किसी को बताई तो मां-पिता, भाई-बहन को खिचड़ी में जहर देकर जान से मार दूंगा। जिसकी शिकायत शिक्षिका ने थाने में दी। पुलिस ने संदीप रामरावती खाडेकर (45, नांदगांवपेठ, अमरावती) व शुभम पांडे (30, सार्सी, तिवसा, अमरावती) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिक्षिका को 1 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के बीच शाला के ऑफिस में आरोपी संदीप खाडेकर ने मोबाइल में अश्लील चित्र दिखाए थे। तब महिला ने यह मुझे अच्छा नहीं लगता, जिस पर आरोपी संदीप ने कहा था कि यह बात किसी को मत बताना, मैं मजाक कर रहा था, तुने अगर यह बात किसी को बताई तो तेरे मां-पिता, भाई-बहन को खिचड़ी में जहर देकर मार डालूंगा। इस समय आरोपी शुभम पांडे वहां मौजूद था।
शिक्षिका को अंग्रेजी व मराठी की गाइड देकर वहां से जाने के लिए कहा। इस घटना से शिक्षिका काफी घबरा गई थी। जिससे यह बात उसने किसी को नहीं बताई। लेकिन 11 अक्टूबर 2025 को जब शिक्षिका के पिता स्कूल में आवेदन लेने के लिए आए, तब आरोपी खाडेकर ने लोगों को बुलाया और शिक्षिका व उसके पिता को स्कूल से बाहर भगा दिया।
ये भी पढ़ें : अमरावती: सागौन लकड़ी पास के लिए रिश्वत मांगने वाला वनपाल एसीबी के जाल में फंसा, मामला दर्ज
शिक्षिका ने घटित घटना की जानकारी अपनी मां को बताई। शिक्षिका की शिकायत पर माहुली जहांगीर पुलिस ने संदीप खाडेकर व शुभम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।