पुलिस ने सेंधमारी के पांच मामलों का किया खुलासा (फाइल फोटो)
4 Accused Of Theft Arrested: जिले के अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने शहर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ी सेंधमारी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए पांच सेंधमारियों के मामलों का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 4 लाख 89 हजार 600 रुपये मूल्य का माल जब्त किया गया, जबकि एक आरोपी अभी फरार है , जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों में जुबेरोद्दीन कलीमोद्दीन (22, उस्माननगर, अंजनगांव), नुरोद्दीन उर्फ मुक्का नजमोद्दीन (24, काजीपुरा, अंजनगांव), संतोष भाऊराव शिंदे (36, पाडीपुरा, मुर्तीजापुर, अकोला) और अब्दुल अतीक अब्दुल रफीक (अलीनगर, अमरावती) शामिल हैं। इनमें से दो आरोपी पहले ही गिरफ्त में थे और अमरावती जेल में बंद हैं।
शहर में चोरी और सेंधमारी की बढ़ती घटनाओं को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस निरीक्षक सूरज बोंडे ने गुप्त सूचना स्रोत नियुक्त किया। तकनीकी सबूतों के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अंजनगांव सुर्जी क्षेत्र में की गई पांच सेंधमारी की कबूली दी उनके कब्जे से टीवी, सोने-चांदी के आभूषण, दो मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल और नकद राशि सहित कुल 4,89,600 रुपये का माल जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें: ठाणे में खौफनाक वारदात, भांजे ने मामा की बेरहमी से की हत्या, CCTV फुटेज देख सन्न रह गई पुलिस
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी मनीष ठाकरे, और पुलिस निरीक्षक सूरज बोंडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सूरज तेलगोटे, पुलिस हवलदार जयसिंग चव्हाण, पुलिस सिपाही रवि राठौड़, मोहसिन पठान, शुभम मारकंड, आकाश रंगारी, अमित घाटे, अंकुश सयाम, विशाल थोरात, प्रमोद चव्हाण और महिला पोहवा दीपाली तेलगोटे आदि ने की।