गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस कर्मी (फौटो: नवभारत)
अकोला: अकोला के पुराना शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज पोक्सो मामले के छह महीने से फरार आरोपी प्रशांत उर्फ बंटी सटवाले को अकोला की स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 25 सितंबर 2024 को पुराना शहर पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि आरोपी और उसके साथियों ने 9 सितंबर 2024 को पीड़िता को स्वॉप्ट ड्रिंक में बियर मिलाकर पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद बार-बार से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए गए। घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसके परिवार को मार डालेगा। आरोपी प्रशांत उर्फ बंटी सटवाले घटना के बाद से फरार था।
पुलिस अधीक्षक अकोला के आदेशानुसार, स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। गुप्त सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के उज्जैन से लग्जरी बस से खामगांव-शेगांव मार्ग पर यात्रा कर रहा है।
पुलिस की टीम ने लक्जरी बस को रोककर आरोपी को गिरफ्तार किया और पुराना शहर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि फरार होने के दौरान वह मुंबई, पुणे, नागपुर, उज्जैन, इंदौर और ओंकारेश्वर (मध्यप्रदेश) जैसे विभिन्न स्थानों पर घूम रहा था।
अकोला पुलिस ने बताया कि प्रशांत उर्फ बंटी सटवाले के खिलाफ पहले भी विभिन्न पुलिस स्टेशनों में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, डकैती, और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद पुराने मामलों की जांच भी आगे बढाई जाएगी।
क्राइम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शंकर शेलके, विजय चव्हाण, गोपाल जाधव, माजीद खान पठान और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।