नारायणपुर में IED ब्लास्ट
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा बारूदी सुरंग में विस्फोट किए जाने से सुरक्षाबल का एक जवान आज यानी शुक्रवार को घायल हो गया। पुलिस ने देते हुए बताया कि यह घटना सुबह लगभग 10 बजे जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के बेड़माकोटी गांव के निकट की है। उन्होंने बताया कि यहां के कुतूल गांव में स्थित शिविर से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के संयुक्त दल को गश्त के लिए कुतूल और नए शिविर बेड़माकोटी के मध्य रवाना किया गया था।
पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान कुतूल गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर बेड़माकोटी गांव की ओर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें बस्तर फाइटर्स का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल जवान को नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी दें कि, बीते 20 मार्च गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए थे। इस दौरान एक जवान की भी मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं उन्होंने कहा था कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान की भी मृत्यु हो गई, जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए थे।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में इस मुठभेड़ के साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 113 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 97 बस्तर संभाग में बीजापुर और कांकेर जिलों सहित सात जिलों में मारे गए। नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 2025 में अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 104 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 164 ने आत्मसमर्पण किया है।
विदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जारी बयान के मुताबिक, वर्ष 2024 में 290 नक्सलियों को मार गिराया गया, 1090 को गिरफ्तार किया गया और 881 ने आत्मसमर्पण कर दिया। अब तक कुल 15 शीर्ष नक्सल नेताओं को मार गिराया गया है। इसके मुताबिक, वर्ष 2004 और 2014 के बीच नक्सल हिंसा की कुल 16,463 घटनाएं हुईं। हालांकि, 2014 से 2024 तक नरेन्द्र मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान नक्सल हिंसा की 7,744 घटनाएं हुईं, जो 53 प्रतिशत तक की गिरावट दर्शाता है। जारी बयान के मुताबिक, 2014 में देश में 126 जिले नक्सल प्रभावित थे, लेकिन 2024 तक ऐसे जिलों की संख्या घटकर केवल 12 रह गई है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)