(कांसेप्ट फोटो)
बीजापुर : छत्तीसगढ़ से मिली एक खबर का अनुसार, यहां के बीजापुर जिले में दो इनामी नक्सलियों समेत तीन नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को लक्खू कारम ऊर्फ गुंडा (45), सुखराम अवलम (30) और नरसू बोडडू ऊर्फ नेती (26) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।
इस बाबत अधिकारियों के मुताबिक, लक्खू कारम दंडकारण्य आदिवासी मजदूर संगठन का अध्यक्ष, जबकि सुखराम जनताना सरकार का अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि दोनों के सिर पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
मामले पर अधिकारियों के अनुसार, नरसू नक्सलियों के मिलिशिया प्लाटून सी सेक्शन का डिप्टी कमांडर है। उन्होंने बताया कि तीनों नक्सलियों का माओवादी संगठन के विचारों से मोहभंग हो गया और उन्होंने संगठन के भीतर बढ़ते आंतरिक मतभेद के कारण आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
अधिकारियों के मुताबिक, तीनों नक्सलियों पर सड़क खोदकर मार्ग अवरुद्ध करने समेत अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने पर इन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 25-25 हजार रुपये प्रदान किए गए।
अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर में इस वर्ष अब तक सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 56 माओवादियों को मार गिराया है और 45 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष अब तक 119 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी जानकारी दें कि, आज ही छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रावगुड़ा गांव के जंगलों में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों-रवा हड़मा (28), वेट्टी आयता (30), बारसे भीमा (25) और मड़कम कोसा (42) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
उत्तर प्रदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
कहा गया कि, क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर चिंतलनार थाने से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 74वीं बटालियन के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रावगुड़ा और आसपास के इलाके में रवाना किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान रावगुड़ा गांव के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि, पकड़े गए आरोपियों से जिलेटिन की 15 छड़ी, दो इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, आठ नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 12 मीटर कोर्डेक्स तार, कमांड स्विच और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है। इस बाबत पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्होंने इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले मार्गों पर विस्फोटक लगाने की योजना बनाई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)