उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती 2025
UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने असिस्टेंट टीचर के 128 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 सितंबर से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस पद के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्कूल में शिक्षक बनने का यह सुनहरा अवसर न जाने दें। उत्तराखंड में असिस्टेंट टीचर के पद पर आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक है। आवेदन के दौरान हुई गलती को सुधारने के लिए उम्मीदवारों के पास 10 से 12 अक्टूबर 2025 तक का मौका है। इस दौरान करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इसके अलावा लिखित परीक्षा की तिथि 18 जनवरी 2026 तय की गई है।
इस भर्ती के तहत राज्य में कुल 128 पदों को भरा जाएगा। इसमें गढ़वाल मंडल के लिए 74 पद और कुमाऊं मंडल के लिए 54 पद रिक्त हैं। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को 44900 रुपए से 142400 रुपये तक का वेतन मिलेगा।
असिस्टेंट टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री होनी चाहिए। यह किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास वैध आरसीआई सीआरआर नंबर होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- झारखंड में होमगार्ड के पद पर 7वीं से लेकर 10वीं पास करें अप्लाई, जानें आवेदन का तरीका
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को वर्ग के अनुसार शुल्क देना होगा। सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपए शुल्क है। बता दें कि आवेदन के दौरान फीस का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए भरी जा सकती है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट की लिंक पर जाकर क्लिक करें। अब आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें सारे जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना होगा। निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए फॉर्म सबिमिट करें। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इसका एक प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।