महिला स्वास्थयकर्मी की भर्ती
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। महिलाओं की आवेदन राशि 25 रुपये रखी गई है। इस राशि का भुगतान ऑनलाइन या चालान माध्यम से किया जा सकता है। विभाग ने करीब 4000 भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर जाकर करना है। इसकी अंतिम तिथि 27 नवंबर 2024 है। भर्ती के लिए आवेदन 28 अक्टूबर को शुरू होगा। यूपी में निकली एएनएम भर्ती के लिए उम्र सीमा 21 से 40 साल है। इसके अलावा रिर्ज्वड कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए उम्र में छूट दी गई है।
स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके Preliminary Eligibility Test-PET-2023 के स्कोर के आधार पर की जाएगी, इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो Preliminary Eligibility Test- PET-2023 में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है।
आवेदन की प्रक्रिया
अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश दिये गए है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें।
यहां से देखें पूरा नोटिफिकेशन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार https://upsssc.gov.in/ViewPdf.aspx?Uk/NaB0nxLljVWH+rVbHT9b6BtDMy6/7+NH74rkMa9k= पर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते है। अप्लाई करने से पूर्व सभी जानकारियों को अच्छे से पढ़ लें।