हाईरिंग की प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ.फ्रीपिक)
Up Lekhpal Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में लेखपाल के हजारों पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए 29 दिसंबर 2025 से आवेदन शुरू हो गए हैं और उम्मीदवार 28 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकेंगे।
UPSSSC में लेखपाल के कुल 7994 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख की घोषणा की है। अगर आप फॉर्म भरने में गलती करते हैं तो उसके लिए करेक्शन विंडो 4 फरवरी 2026 को खुलेगी।
लेखपाल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का वैध स्कोर कार्ड होना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं या इसके बराबर की परीक्षा पास की हो।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को आवेदन की प्रक्रिया में नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 25 रुपए शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा। फीस जमा करने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- FSSAI में सरकारी नौकरी पाने का बड़ा मौका! ग्रेजुएट उम्मीदवार तुरंत करें आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स
आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सबसे पहले अभ्यर्थियों को UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Applicants Dashboard सेक्शन में जाना होगा। आवेदन के लिए अलग से आईडी बनाने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवार अपने UP PET 2025 के रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके डैशबोर्ड में लॉगिन कर सकते हैं।
लॉगिन प्रक्रिया को सुरक्षित बनाने के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। जैसे ही आप सही OTP दर्ज करें आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। खास बात यह है कि आपकी अधिकांश जानकारी PET डेटा से अपने आप भर जाएगी।
फॉर्म सबमिट करने के बाद पहले सभी विवरण को सावधानीपूर्वक भरें। इसके बाद इसकी एक प्रति अपने पास सुरक्षित रख लें।