यूपी होम गार्ड भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
UP Home Guard Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल राज्य में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने होमगार्ड भर्ती के लिए हजारों पदों पर आवेदन शुरू कर दिए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी में होमगार्ड स्वयंसेवकों के कुल 41424 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 18 नवंबर 2025 को शुरू हो चुके । नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025 तय की गई है। बोर्ड ने वेबसाइट पर आधिकारिक लिंक जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को बोर्ड के वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
इन पदों पर महिला एवं पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। महिलाओं के लिए राज्य में 20 प्रतिशत का आरक्षण रखा गया है। आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद 100 अंकों की सामान्य ज्ञान की ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। अंत में मेरिट लिस्ट के जिले के अनुसार जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपने जिले के रिक्त पदों पर ही आवेदन कर सकते हैं।
होमगार्ड बनने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करते समय हाई स्कूल की मार्कशीट या प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। अगर उम्मीदवार के पास वैध दस्तावेज नहीं है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- भारतीय मौसम विभाग में नौकरी का मिल रहा मौका, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी
आवेदन करने की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
यूपी होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन शुल्क वर्गों के अनुसार तय किया गया है। जहां सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए है। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है।
यूपी होमगार्ड भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य, एससी और ओबीसी वर्ग में न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वहीं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 160 सेंटीमीटर तय की गई है। इसके अलावा महिला उम्मीदवारों के लिए सामान्य, एससी, ओबीसी वर्ग में न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर, जबकि एसटी वर्ग में 147 सेंटीमीटर तय की गई है। महिला उम्मीदवारों के लिए सभी वर्ग में कम से कम 40 किलोग्राम वजन होना चाहिए।