त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अगरतला: त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (टीबीएसई) ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। दसवीं की परीक्षा में 87.54 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 79.27 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 33,739 विद्यार्थियों ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 29,534 यानी 87.54 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए, जो पिछले वर्ष (86.32 प्रतिशत) से एक प्रतिशत अधिक है।
वहीं, 12वीं की परीक्षा में 20,095 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए कुल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का 79.27 प्रतिशत है और पिछले वर्ष के 83.32 प्रतिशत से काफी कम है। टीबीएसई के अध्यक्ष धनंजय गण चौधरी ने बताया, ‘‘दसवीं में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.54 फीसदी है, जबकि 12वीं में 79.27 प्रतिशत है।” उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इस साल मेधा सूची घोषित नहीं करने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस साल हमने शीर्ष-दस छात्रों की मेधा सूची घोषित नहीं की है। बोर्ड कई वर्षों से ऐसा कर रहा है। उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच के बाद अंक में बदलाव होने के आसार रहते हैं, ऐसे में उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेधा सूची जारी की जाएगी।”
(एजेंसी)