तेलंगाना पुलिस विभाग भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
TLSPRB Vacancy 2025: तेलंगाना राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य में ड्राइवर और श्रमिक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए कुल 1743 पदों को भरा जाएगा। जिसमें ड्राइवर के लिए 1000 और श्रमिक के 743 पदों पर भर्ती होगी। खास बात यह है कि इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। राज्य में भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
तेलंगाना में ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 18 महीने तक भारी यात्री मोटर वाहन, भारी माल वाहन या परिवहन वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके अलावा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि लाइसेंस नोटिफिकेशन की तारीफ 17 सितंबर 2025 तक मान्य होनी चाहिए।
राज्य में ड्राइवर व श्रमिक पद के लिए उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2025 से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgprb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 8 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे।
ड्राइवर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 22 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। साथ ही श्रमिक के पद के लिए 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष उम्र होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं तो नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को राज्य की ओर से प्रति माह 20960 से 60080 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं, श्रमिक पद के लिए प्रति माह 16550 से 45030 रुपए वेतन दिया जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य भत्ते व सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह भी पढ़ें:- मास्टर्स डिग्री वालों के लिए सुनहरा अवसर, रायबरेली में नॉन टीचिंग पदों पर करें आवेदन
ड्राइवर के पद पर चयन प्रक्रिया में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। साथ ही 10वीं के अंक और लाइसेंस अनुभव के अनुसार मेरिट तय की जाएगी।
ड्राइवर पद के लिए सभी उम्मीदवारों को 600 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए स्थानीय उम्मीदवारों को 300 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा श्रमिक पद के लिए अन्य सभी उम्मीदवारों को 400 रुपए शुल्क देना होगा और एससी एसटी स्थानी उम्मीदवारों को 200 रुपए शुल्क देना होगा।