अक्सर 12वीं के बाद लोग करियर की राह को चुन पाने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करते हैं। यह हर बच्चे के लिए एक बड़ा फैसला होता है। आज के समय में AI जानकारी खोजने से लेकर संवाद करने तक के लिए काम आता है। ऐसे में इसी क्षेत्र में करियर बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
स्कूल के बाद अच्छी नौकरी के लिए नॉलेज के साथ-साथ स्किल्स की भी जरूरत होती है। ऐसे में 12वीं की परीक्षा के बाद B.Tech in Artificial Intelligence कोर्स को चुन सकते हैं। यह चार साल का होता है जिसके लिए पीसीएम होना जरूरी है।
फाइनेंस और अकाउंटिंग के साथ AI टूल्स सीखने के लिए B.com with AI कोर्स किया जा सकता है। जिसमें आपको डेटा एनालिटिक्स, ऑटोमेशन और रिपोर्टिंग जैसे स्किल्स सिखाए जाते हैं। इसे आप यूनिवर्सल एआई यूनिवर्सिटी मुंबई से कर सकते हैं। यह तीन साल का होता है जिसके लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंक जरूरी है।
टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर में रुचि रखने वाले कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए BCA in AI बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें AI प्रोग्रामिंग, मशीन लर्निंग और डेटा माइनिंग जैसे विषय शामिल है। यह तीन साल के अंतराल में होता है। इसमें मैथमेटिक्स सब्जेक्ट अनिवार्य है।
अगर आप ग्रेजुएशन के साथ-साथ कम समय में AI सीखना चाहते हैं तो इसके लिए डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है। जिसमें आपको ChatGPT, Prompt Engineering, AI टूल्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मिलती है। इस कोर्स की अवधि छह महीने या एक साल होती है।
AI कोर्स करने से आपको विदेशों में भी नौकरी और स्कॉलरशिप के मौके मिल सकते हैं। इसके अलावा AI टूल्स की मदद से डिजिटल मार्केटिंग, ई कॉमर्स, स्टार्टअप आइडिया को बेहतर बना सकते हैं। इन कोर्स की मदद से बेहतर करियर ग्रोथ हो सकती है।