कॉन्सेप्ट इमेज
Recruitment For Specialist Officer Posts In SBI: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 2025 के लिए 122 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 12 सितंबर 2025 से आवेदन शुरू हो चुके हैं।
जो युवा ग्रेजुएट हों या MBA किए हों या टेक्निकल फील्ड में मास्टर्स डिग्री है तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। अगर सैलरी की बात कि जाए, तो मैनेजर के लिए 85,920 से 1,05,280 रुपये और डिप्टी मैनेजर के लिए 64,820 से 93,960 रुपये प्रति महीना मिलेगा। इसके अलावा HRA, DA, मेडिकल और लीव ट्रैवल जैसे ढेर सारे बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की जॉब में अच्छी सैलरी मिलती है। मैनेजर को 85,920 से 1,05,280 रुपये प्रति महीना, डिप्टी मैनेजर को 64,820 से 93,960 रुपये प्रति महीना तक की सैलरी मिलेगी। वहीं, इसके अलावा HRA और DA से सैलरी और बढ़ सकती। परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव भी मिलेगा। मेडिकल सुविधा, प्रोविडेंट फंड (PF) और लीव ट्रैवल कन्सेशन भी मिलेगा। लंबे समय में प्रमोशन और करियर ग्रोथ के ढेर सारे मौके भी मिलेंगे।
मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) के लिए 25 से 35 साल उम्र होनी चाहिए।
मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए 28 से 35 साल आयु होनी चाहिए ।
डिप्टी मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) के लिए 25 से 32 साल उम्र होनी चाहिए।
SC/ST/OBC/PwBD वालों को उम्र में छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए SBI की ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें।
ये भी पढ़ें : हिंदी में करियर बनाने की सोच रहे हैं आप, कर लीजिए ये 5 कोर्स, दिलाएंगे सरकारी से लेकर MNC में नौकरी