एसबीआई भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
SBI Recruitment 2025: बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। एसबीआई की ये भर्ती मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पद पर होगी जिसमें कुल 122 भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की शुरुआत 11 सितंबर से हो चुकी है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
भर्ती के अनुसार ग्रेजुएशन की डिग्री, बी आर्क, बी टेक, बीई, एमएससी, एमई, एमटेक, एमबीए, पीजीडीएम, एसीए, पीजीडीबीए की डिग्री होनी चाहिए। बता दें कि एसबीआई की ये भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर नहीं होगी। बल्कि शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के जरिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होगी।
मैनेजर पद पर अभ्यर्थियों को मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-III के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इसमें 6 महीने का प्रोबेशन पीरियड रहेगा। उम्मीदवारों को 85920 रुपए से 105280 रुपए तक बेसिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा डीए, एजआरए, सीसीए, पीएफ आदि भी सैलरी से अलग मिलेंगे।
बता दें कि एसबीआई बैंक में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। बैंक में भर्ती देख रहे युवा 2 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में 12वीं पास युवाओं के लिए फॉरेस्ट गार्ड बनने का मौका, जानें कैसे मिलेगी नौकरी
एसबीआई के स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद उम्मीदवारों को नियमानुसार तय उम्र सीमा के अनुसार पद पर आवेदन करना होगा। मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष है और अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। मैनेजर पद के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्र 25 से 32 साल के बीच होनी चाहिए।