आईडीबीआई में 119 पदों पर निकली भर्तियां
IDBI Recruitment 2025: यदि आप बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईडीबीआई (IDBI) में सौ से अधिक पदों पर भर्तियां होने जा रही है। बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 119 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट अनुभवी अभ्यर्थी आवदेन कर सकेंगे। कैंडिडेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।
सोमवार 7 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। अलग-अलग पदों के लिए बीटेक, बीई, बीएससी, एमएससी, सीए, एमबीए, एमसीए, बीसीए और ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही वर्क एक्सपीरियंस भी मांगा गया है। बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आईडीबीआई के 119 पदों के लिए कैंडिडेट का चयन कुछ निश्चित मानदंडों के आधार पर किया जाएगा। यह इस प्रकार है…
करिअर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आईडीबीआई के 119 पदों के लिए आवेदन शुल्क तय किया गया है। इसमें ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क जीएसटी समेत 1050 रुपये तय किया गया है। एससी/एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क जीएसटी समेत 250 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट का प्रयोग कर सकते हैं।