छात्र (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट एमसीसी.निक. इन (mcc.nic.in) पर जाना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत 14 अगस्त को होगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होंगे। काउंसलिंग 3 राउंड में की जाएगी और उसके बाद एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड का भी आयोजन होगा। नीट यूजी की काउंसलिंग एमसीसी ही कराएगी।
नीट यूजी के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 4 चरण में होगी। काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन केवल 3 राउंड के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि स्ट्रे वेकेंसी राउंड पहले से रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के लिए होगा। ऑल इंडिया कोटा सीट, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमसी, बीएचयू और एएमयू की 15 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी। नीट यूजी काउंसलिंग में विभिन्न सारी स्टेज होंगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग आदि चीजें शामिल हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार पहला काउंसलिंग राउंड 14 अगस्त से 21 अगस्त, 2024 तक चलेगा। सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 23 अगस्त 2024 को रिलीज किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 26 जुलाई को नीट यूजी 2024 का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था। साथ ही आंसर सीट भी वेबसाइट पर डाल दी थी। जारी किए गए रिजल्ट को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर चेक किया जा सकता है। एनटीए द्वारा जारी नतीजो के मुताबिक 17 उम्मीदवारों ने नंबर 1 रैंक हासिल की है। परीक्षा में 24,06,079 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें 10,29,154 पुरुष और 13,76,831 महिला उम्मीदवारों का नाम था। इनके अलावा 18 थर्ड-जेंडर उम्मीदवारों ने भी परीक्षा दी थी। अगर टॉपर की बात करें तो उसमें नंबर एक पर 17 उम्मीदवारों का नाम है।
5 मई को एनटीए द्वारा नीट यूजी प्रवेश परीक्षा ली गई थी। यह परीक्षा 571 शहरों (विदेश में 14 शहरों) के 4750 केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। जिसका रिज्लट 4 जून को घोषित किया गया था। जिसके बाद से नीट परीक्षा में कई तरह अनियमितता की खबर आने लगी। ग्रेस मार्क से शुरू हुआ यह विवाद पेपर लीक तक चला गया था। वहीं कुछ केंद्रों पर निरीक्षकों द्वारा की गई गलतियों का भी मामला सामने आया।