मेडिकल की तैयारी करती हुई छात्र (सौ. फ्रीपिक)
NTA NEET 2026 Syllabus: मेडिकल की पढ़ाई का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए अहम खबर सामने आई है। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नीट यूजी 2026 से जुड़ा एक खास नोटिस जारी किया है। जिसमें साफ किया गया है कि नीट यूजी 2026 का सिलेबस फाइनल कर दिया गया है। लेकिन इसके एक बड़ा बदलाव सामने आया है। यूजी मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) की ओर से तय किए सिलेबस में कुछ बदलाव किए गए हैं।
नीट यूजी 2026 परीक्षा को लेकर अभी तक आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा 3 या 4 मई को कराई जा सकती है। ऐसे में परीक्षा के लिए बस कुछ ही महीने बचे हैं और सिलेबस में बदलाव ने छात्रों की चिंता बढ़ा दी है।
अगर आप नीट यूजी 2026 परीक्षा की तैयार कर रहे हैं तो पुराने सिलेबस की जगह नए सिलेबस के अनुसार पढ़ाई शुरू कर दें। सिलेबस के अनुसार प्रश्न पत्र में भी सवालों का पैटर्न और टॉपिक बदल सकता है। यह मेडिकल की तैयार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है।
नए सिलेबस में तीनों प्रमुख विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुछ पुराने चैप्टर्स को हटाया गया है जबकि कुछ नए मॉडर्न टॉपिक्स को जोड़ा गया है। विशेष रूप से बायोलॉजी में प्रैक्टिकल नॉलेज आधारित टॉपिक्स को महत्व दिया गया है। सिलेबस में बदलाव का मतलब है कि अब प्रश्न पत्र में सवालों का वेटेज भी बदल जाएगा। बिना नया सिलेबस देखे पढ़ाई जारी रखना छात्रों के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें:- पंजाब ग्रुप डी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका
शिक्षा विशेषज्ञों ने छात्रों को सलाह दी है कि वे तुरंत NMC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिलेबस की PDF डाउनलोड करें। जो छात्र कोचिंग या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पढ़ रहे हैं वे सुनिश्चित करें कि उनका स्टडी मटेरियल नए पैटर्न के अनुरूप है। अब केवल रटने के बजाय टॉपिक्स की एप्लीकेशन बेस्ड समझ विकसित करना जरूरी होगा।
एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अब होमपेज पर पब्लिक नोटिस सेक्शन में जाएं और नीट यूजी 2026 सिलेबस की लिंक पर क्लिक करें। अंत में पीडीएफ फाइल को सेव करें और प्रिंट आउट निकाल लें।