भारतीय सेना (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Defence Career opportunity: 12 वीं और ग्रेजुएशन के बाद आज हर क्षेत्र में करियर के स्कोप बढ़ चुके हैं। डिफेंस हमेशा से ही युवाओं की पहली पसंद रही है। आज बारहवीं और ग्रेजुएशन स्तर पर अलग-अलग लेवल पर एनडीए में इंट्री ली जा सकती है। एनडीए न केवल एक प्रतिष्ठा से भरी नौकरी है, बल्कि जीवनभर के लिए गर्व, अनुशासन और देशसेवा की भावना हमारे अंदर जिंदा रखती है। इंडियन आर्मी से जुड़ा आदमी न सिर्फ पैसे कमाता है, बल्कि सम्मान और प्रतिष्ठा भी पाता है। एनडीए में शामिल होने के कई रास्ते हैं, जो आपके एजुकेशन, उम्र और कौशल पर निर्भर करते हैं।
एनडीए भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सबसे प्रमुख और प्रारंभिक रास्ता है। 12वीं कक्षा (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) पास करने वाला कैंडिडेट एनडीए की परीक्षा आसानी से दे सकते हैं। यह परीक्षा यूपीएसी द्वारा आयोजित कराई जाती है।
रिटेन एग्जाम में सफल होने के बाद एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है। चयनित अभ्यर्थी एनडीए (NDA), खडकवासला (पुणे) में ट्रेनिंग पाते हैं और बाद में उन्हें स्थायी कमीशन के साथ आर्मी, नेवी या एयरफोर्स में नियुक्त किया जाता है।
जिन युवाओं ने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली है उनके लिए ‘सीडीएस’ की परीक्षा एक शानदार अवसर है। यूपीएससी (UPSC) इस परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा में सफल होने के बाद एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट होता है। इस परीक्षा के माध्यम से पुरुष उम्मीदवार आईएमए (IMA) (देहरादून) और महिलाएं व पुरुष ओटीए (चेन्नई) में ट्रेनिंग लेकर शॉर्ट सर्विस कमीशन या परमानेंट कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।
जिन डॉक्टरों ने एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री ले रखी है, उनके लिए आर्मी मेडिकल कोर में डायरेक्ट कमीशन का नियम बना हुआ है। इस परीक्षा में उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू और मेडिकल के आधार पर होता है। चयनित डॉक्टरों को सीधे कैप्टन रैंक मिलती है और वे आर्मी अस्पतालों में कार्य कर अपनी सेवाएं देते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं थम रही Work From Home की डिमांड, Indeed की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
अगर आपके पास एनसीसी ‘C’सर्टिफिकेट है साथ ही ग्रेजुएशन की डिग्री तो आप बड़ी आसनी से बिना किसी लिखित परीक्षा के सीधे एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से सेना में अधिकारी बन सकते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत पुरुष और महिलाएं दोनों OTA (शॉर्ट सर्विस कमीशन) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अगर आपके पास एलएलबी (LLB) की डिग्री है और बार काउंसिल में रजिस्टर्ड हैं, तो आप आर्मी की लीगल ब्रांच में अधिकारी बन सकते हैं। जेएजी में एंट्री के लिए चयनित उम्मीदवारों को सीधे एसएसबी इंटरव्यू में बैठना होता है। इस परीक्षा के लिए उम्र सीमा 21 से 27 वर्ष होती है। इस एग्जाम में महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।