एमपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर (सौ. सोशल मीडिया)
MPPSC Exam Calendar: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए 2026 का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीदवार पोर्टल mppsc.mp.gov.in पर जाकर शेड्यूल देख और डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा और अन्य परीक्षाओं की तारीख शामिल है। इस तरह कुल 10 भर्तियों की परीक्षा तारीख घोषित की गई है।
अगर आप एमपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ये कैलेंडर आपके बहुत काम आसकता है। जिसे देखकर आप आपने आगे की योजना बना सकते हैं। राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 उच्च न्यायालय से निर्देश प्राप्त होने के बाद आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- सरकारी स्कूल में टीचर बनने का अवसर, केंद्रीय विद्यालय में 2499 पदों पर भर्ती, नोट कर लें जरूर डेट्स
एमपीपीएससी ने यह साफ किया है कि जारी किया गया परीक्षा कैलेंडर पूरी तरह से अस्थायी है। जिसमें प्रशासनिक या न्यायिक कारणों के चलते बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 अप्रैल 2026 और मुख्य परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नियमित रुप से चेक कर सकते हैं।