कोहली फेलोशिप (सौजन्य-पिनटरेस्ट )
नवभारत डेस्क: शोध में रुची रखने वाले सभी रिसर्चर्स के लिए कोहली फाउंडेशन एक सुनहरा अवसर लाया है, जहां रिसर्चर्स के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है। उनके रिसर्च में रिसर्चर्स की मदद करने के लिए ये फेलोशिप दी जाती है।
कोहली फाउंडेशन की ओर से ‘कोहली फेलोशिप’ के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। शोध में रुचि रखने वाले किसी भी देश के छात्र इस फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 है।
फेलोशिप के तहत उम्मीदवारों को किसी नई शोध परियोजना में शामिल होने और शोध सहयोग विकसित करने का मौका मिलेगा। शोध के लिए उम्मीदवारों को 2,500 यूरो प्रतिमाह की फेलोशिप राशि के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- आर्मी पब्लिक स्कूल में पीजीटी, टीजीटी सहित कई पदों पर निकली बंपर वेकैंसी
आवेदन करते समय आवेदकों को एक बायोडाटा (जिसमें प्रकाशनों की सूची शामिल हो), एक शैक्षणिक कॅरिअर विवरण, एक शोध प्रस्ताव, दो से तीन अकादमिक रेफरी के नाम और कम से कम दो संदर्भ पत्र दस्तावेज के तौर पर जमा करने होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपनी अर्हता की जांच करते हुए आधिकारिक लिंक पर आवेदन करें।
इस फेलोशिप प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://tinyurl.com/bdhp365t पर जाना होगा। यहां से आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
समाजशास्त्र के लिए कोहली फेलोशिप शोधकर्ताओं को बढ़ावा देती है। खासकर उन्हें जिन्होंने अपने शोध प्रबंध को उत्कृष्ट सफलता के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, 14 सितंबर से शुरू आवेदन
ये फेलोशिप बर्लिन में WZB या फिसोल/फ्लोरेंस में EUI में दो साल के पोस्टडॉक्टरल प्रवास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। इसका उपयोग रिसर्चर्स को किसी नए शोध प्रोजेक्ट में शामिल होने, प्रकाशनों को आगे बढ़ाने और शोध सहयोग विकसित करने के लिए किया जाना चाहिए।