एनिमेशन में करियर के बारे में जानिए (सौ.सोशल मीडिया)
Career in Animation: बचपन से ही बच्चे कार्टून नेटवर्क के दीवाने होते है जो कार्टून कैरेक्टर को ही अपनी जिंदगी का हिस्सा मानने लगते है। यहां पर कार्टून एनिमेशन पर निर्भर होता है यानि एनिमेटेड किरदार को रचने के लिए कई लोग काम करते है यानि एनिमेशन फील्ड की एक अलग ही दुनिया है। आज कल फिल्मों में भी एनिमेशन के बड़े रुप देखने के लिए मिल रहे है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के आने से पहले एनिमेशन ही था जिसने आभासी दुनिया को खुबसूरत तरीके से पेश किया। एनिमेशन में करियर की कई सारी संभावनाएं है अगर 12वीं कक्षा पास करने के बाद एनिमेशन में करियर बनाते है तो आपको काफी फायदा मिलेगा।
एनिमेशन इंडस्ट्री में वे लोग करियर बड़े आसानी से बना पाते हैं जो अपनी इमेजिनेशन को एनिमेशन में बदल पाते और उनके लिए जो आकर्षक कहानियां सुनाना पसंद करते हैं, इस इंडस्ट्री की सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है कि .यह हर साल हजारों 2डी और 3डी एनिमेटर्स को रोजगार दिलाती है।
कई लोग एनिमेशन को आसान मानते हैं लेकिन रचनात्मकता से जुड़ा यह कार्य ये प्रोसेस काफी टाइम कंज्यूमिंग वाला और थका देने वाला है. फिर चाहे वो एक छोटी की एडवरटाइजमेंट क्लिप हो या एक फुल लेंग्थ वाली एनिमेटेड फिल्म। इसके लिए बस एक क्रिएटिव दिमाग की जरूरत होती है। छोटा भीम और मोटू-पतलू जैसे किरदार को रचने के लिए एनिमेटर अपनी क्रिएटिविटी बिखेर देता है।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के इस मंदिर में भगवान को लगाया जाता है शराब का भोग
यहां पर एनिमेशन में करियर बनाने के लिए आपके पास इंटरनेट का बेसिक ज्ञान और क्रिएटिव दिमाग होना जरूरी है। एनिमेशन को पढ़ाने के लिए कई प्राइवेट संस्थान है मौजूद है जिसमें सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमाम और डिग्री कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है। जहां पर 6 महीने के डिप्लोमा से लेकर 4 साल तक के एनिमेशन कोर्स के बाद आसानी से जॉब मिल जाती है।
इस कोर्स में जाने के लिए योग्यता की बात करें तो, किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास युवा एनीमेशन का कोर्स कर सकते हैं वहीं पर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के लिए कैंडिडेट्स को 45 प्रतिशत के साथ पास होना जरूरी है। इस फिल्ड में करियर के लिए बैचलर से मास्टर डिग्री के कोर्स करवाए जाते है।
ये भी पढ़ें- जानिए क्यों दौड़ते समय बढ़ जाती है हार्ट रेट, अपनी उम्र में 220 घटा दें क्या होगा
इस एनिमेशन कोर्स को करने के बाद अनुभव के आधार पर वेतन निर्धारित होता है। किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से एनिमेशन में कोर्स करने वालों को बड़ी एनिमेशन कंपनी में नौकरी मिल जाती है और वे 40 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन पा सकते हैं। इसके लिए थोड़ी मेहनत की जरूरत होती है आपके लिए कार्य आसान हो जाता है।