By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

मध्य प्रदेश के इस मंदिर

 में भगवान को लगाया जाता है शराब का भोग

मध्य प्रदेश के उज्जैन को महाकाल की नगरी कहा जाता है। यहां पर कई पवित्र मंदिर है।

मंदिर

भगवान शिव के रहस्यमयी मंदिर में भक्त उन्हें शराब का भोग लगाते हैं।

रहस्यमय मंदिर

कहा जाता है कि रोजा मंदिर में काल भैरव को करीब 2 हजार शराब की बोतल चढ़ाई जाती हैं।

मंदिर में चढ़ती है शराब

शराब का भोग लगाने के बाद उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है।

प्रसाद

माना जाता है कि इस प्रसाद का सेवन करने से व्यक्ति के रोग दूर हो सकते हैं।

रोग दूर करे

मान्यताओं के अनुसार काल भैरव तामसिक प्रवृति के देवता हैं जिसके कारण उन्हें शराब का भोग लगाया जाता है।

क्यों चढ़ाते हैं शराब

माना जाता है कि इस मंदिर में काल भैरव भगवान की मूर्ति स्वयं शराब ग्रहण करती है।

मूर्ति करती है ग्रहण

इस मंदिर में रविवार के दिन मदिरा चढ़ाने से व्यक्ति के ग्रह दोष दूर हो सकते हैं।

दोष दूर

अजय देवगन की वो फिल्म जिसे शाहरुख और आमिर ने कर दिया था रिजेक्ट