File Photo
नयी दिल्ली. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) (NTA) ने इस साल की जेईई-मुख्य परीक्षा (JEE (Main) Exam) के पहले सत्र (Session One) की तारीखों में बदलाव किया है। अधिकारियों ने बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकराव के कारण ये बदलाव किया गया है।
अब जेईई-मुख्य परीक्षा 21, 24, 25 और 29 अप्रैल को होगी। पूर्व में परीक्षा के पहले सत्र के लिए 16 से 21 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवारों ने पहले सत्र की परीक्षा तिथियों में बदलाव का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि इस मांग के मद्देनजर एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव का निर्णय किया। वहीं, परीक्षा का दूसरे सत्र 24 से 29 मई को आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी)