आज खत्म होगा इंतजार, 12 मई को जारी होगा जेईई एडवांस्ड 2025 का एडमिट कार्ड (फाइल फोटो )
नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की ओर से 12 मई यानी आज जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाने वाला है। सुबह 10 बजे ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर हॉल टिकट जारी किया जाने वाला है। इसे डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी एग्जाम 18 मई को होने वाली है। इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से देश भर में तय अलग-अलग सेंटरों पर किया जाने वाला है।
जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम का आयोजन 18 मई को 2 पालियों में किया जाने वाला है। पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 की दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाली है। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं करने दी जाएगी। कैंडिडेट्स यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आसानी से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर लॉगिन करें।
होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकी मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें।
जिसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
अब इस हॉल टिकट को चेक करें और डाउनलोड करें।
एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक ऑफिशियल आईडी कार्ड फोटो के साथ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी साथ में लेकर जाना पड़ेगा। बिना इन डाक्यूमेंट्स के किसी को भी एग्जान सेंटर में एंट्री की परमिशन नहीं होगी। एंट्री कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी बाकी सभी डिटेल ध्यान से चेक करें।
ICAI CA Exams 2025: सीए एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए आयी गुड न्यूज, आ गई परीक्षा की नई तारीख
एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाने वाला है। एग्जाम में 2 पेपर होने वाले हैं, पेपर 1 और पेपर 2। हर पेपर 3 सेक्शन में होंगे, जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट्स से सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम पैटर्न रिलेटेड ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।