आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
IB Security Assistant Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सुरक्षा सहायक/कार्यकारी के 4987 पदों के लिए 26 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। गृह मंत्रालय के अधीन भारत की शीर्ष खुफिया एजेंसी में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
गृह मंत्रालय के अंतर्गत 4987 पदों के लिए आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो गई है। इसके लिए उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 तक www.ncs.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर हो सकती है।
आईबी सुरक्षा सहायक 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2025 तक खुली रहेगी। आवेदकों को सभी विवरण सही-सही भरने और आधिकारिक दिशानिर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार की गलती या अपूर्ण फॉर्म के कारण आईबी सुरक्षा सहायक भर्ती 2025 के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
आईबी सुरक्षा सहायक पद के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। इसके लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष है। अगर आप ओबीसी, एससी/एसटी या पीडब्ल्यूबीडी से हैं तो आपको आयु सीमा में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं पास) या समकक्ष योग्यता प्राप्त होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा/बोली में पारंगत होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए बंपर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
इसके लिए परीक्षा तीन चरणों में पूरी होगी जिसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देने होगा। इसके बाद लिखित परीक्षा और फिर तीसरे चरण में इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जाएगी।
आईबी सुरक्षा सहायक ऑनलाइन आवेदन 2025 में इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं।:-