बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (सोर्स: सोशल मीडिया)
राणसी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT BHU का नाम देश के टॉप कॉलेजों में शामिल है। बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स करने वाले छात्रों के लिए यह कॉलेज पहली पसंद है। यहां हर साल सैकड़ों मल्टी नेशनल कंपनियां छात्रों को जॉब ऑफर देती हैं।
आईआईटी बीएचयू के छात्र ने आईआईटी के प्लेसमेंट इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है। आईआईटी बीएचयू में गणित के छात्र को सालाना 2.20 करोड़ रुपये के वेतन का पैकेज मिला है। ये ऑफर IT सेक्टर में काम करने वाली कंपनी डाटाब्रिक्स ने दिया है। यह आईआईटी के प्लेसमेंट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है।
मंगलवार को आईआईटी बीएचयू ने 2024-25 के प्लेसमेंट का ब्योरा जारी किया है। निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने बताया कि इस बार 350 कंपनियों ने 1552 छात्र और छात्राओं को जॉब ऑफर दिया है। उन्होंने बताया कि इस बार प्लेसमेंट इतिहास के सभी रिकॉर्ड को टूटे हैं।
बता दें कि 3 साल पहले यानी 2021-22 में एक छात्र को आईआईटी सेक्टर में सालाना 2.15 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था। इस बार एक और छात्र को सालाना 1.65 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है।
निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में 2.15 करोड़ रुपए, 2023-24 में 1.68 करोड़ रुपए और 2022-23 में 1.20 करोड़ रुपए सालाना वेतन पैकेज मिला था, लेकिन इस बार गणित के एक छात्र को 2.20 करोड़ का पैकेज मिला है, जो अब तक का सबसे ज्यादा पैकेज है।
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि इस बार सालाना औसत वेतन पैकेज 22.79 लाख रुपये है। डाटाब्रिक्स ने गणित के छात्र को इंटरनेशनल कैटेगरी में ऑफर दिया है। एक और छात्र को बेहतरीन वेतन पैकेज ऑफर किया है।
आईआईटी (बीएचयू) के प्लेसमेंट अभियान में प्रौद्योगिकी, वित्त, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग क्षेत्रों की दिग्गज कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस अभियान में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा स्टील, गोल्डमैन सैक्स और क्वालकॉम जैसी बड़ी कंपनियों ने भी छात्रों को आकर्षक पैकेज दिए। टेक्निकल और फाइनेंस सेक्टर में बड़े वेतन पैकेज की पेशकश हुई।
निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने संस्थान की इस उपलब्धि गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के प्लेसमेंट रिजल्ट आईआईटी बीएचयू की प्रतिष्ठा को देश के प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कहा कि छात्रों की प्रतिभा और संस्थान की शैDPIIT, णिक और अनुसंधान उत्कृष्टता टॉप लेवल की कंपनियों को लगातार आकर्षित कर रही है।