आईआईएम (सौजन्य-पिनटरेस्ट)
नवभारत डेस्क: अब तक आईआईएम में पढ़ाई करने के लिए कैट की परीक्षा पास करना बहुत जरुरी होता था, लेकिन अब स्टूडेंट्स बिना किसी कैट परीक्षा के भी आईआईएम की पढ़ाई कर सकेंगे। इस खबर को सुन कर आप चौंक गए होगे, लेकिन ये सच है और स्टूडेंटस को ये मौका आईआईएम रायपुर दे रहा है।
बात ये हैं कि भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM)रायपुर सितंबर और अक्टूबर में 6 नए मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च करने जा रहा है। ये सभी नए प्रोग्राम प्रोफेशनल्स के लिए बनाए गए है, जिसका फायदा इच्छुक कैंडिडेट ले सकते है। अगर आप भी इसके लिए इच्छुक है तो जान लिजिए कि इसमें एडमिशन कैसे लें।
आईआईएम रायपुर द्वारा आयोजित इन 6 मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम में काफी सारे टॉपिक्स कवर किए जाएंगे। इन नए प्रोग्राम में जनरल मैनेजमेंट में में हेल्थकेयर मैनेजमेंट, बिजनेस एनालिटिक्स और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के साथ कई महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया जा रहा है। इसके अलावा फाइंनेंस से संबंधित भी विषयों को पढ़ाया जाएगा।
इसका सिलेबस में आपको मैनेजमेंट में इनोवेशन और प्रौद्योगिकी प्रबंधन से संबंधित विषय भी देखने को मिलेंगे। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iimraipur.ac.in पर विजिट करना होगा, जहां आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
आईआईएम रायपुर एमडीपी 2024 में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iimraipur.ac.in पर विजिट करें।
यहां होमपेज पर उपलब्ध Executive Education टैब पर जाएं।
यहां एमडीपी कोर्स की लिंक के साथ अप्लाई करने के लिए लिंक दिया गया है, उस पर क्लिक करें।
यहां आपको कोर्स से संबंधित ब्रोशर मिलेगा जिसे आप अप्लाई करने से पहले पढ़ सकते है।
इसके बाद यहीं से आप रजिस्टर करें।
रजिस्टर होने के बाद आप फीस जमा कर अप्लाई करें।
यह भी पढ़ें- 10वीं पास स्टूडेंटस के लिए भारतीय रेलवे ने निकाली नौकरी, बिना इंटरव्यू के होगा सिलेक्शन
इससे संबंधित आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी ने बताया कि हम 6 एमडीपी प्रोग्राम की शुरुआत की घोषणा करते हुए बहुत खुश हैं। इन कोर्सो के जरिए कामकाजी पेशेवर अपनी स्किल को बढ़ा सकते हैं, जो उन्हें करियर में बहुत फायदा देगा। संस्थान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि आज के तेजी से बढ़ते कारोबारी माहौल में पेशेवरों की विकसित जरूरतों को पूरा करने लिए एमडीपी को विभिन्न डोमेन में विकसित किया गया है।
ध्यान रहें कि, आईआईएम से अगर आप रेगुलर एमबीए कर रहे है तो स्टूडेंटस को कैट परीक्षा देना और उसमें पास होना अनिवार्य है। बता दें कि इस साल कैट 2024 की परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। आईआईएम के लिए ये परीक्षा कलकत्ता की ओर से देश भर के केंद्रों में आयोजित की जाती है। इस बार कैट के लिए एडमिट कार्ड 5 नवंबर को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शिपबिल्डिंग में करियर बनाने वालों के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने निकाली भर्तियां