आईसीएआई के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने परीक्षा परिणाम पर किए हस्ताक्षर(सोर्स: एक्स@theicai)
नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 29 जुलाई को सीए फाउंडेशन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जून 2024 में आयोजित सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट icai.nic.in और icai.org वेबसाइट पर उपलब्ध देखे जा सकते है। ICAI ने जून सीए फाउंडेशन परीक्षा 20, 22, 24 और 26 जून को आयोजित की थी।
CA परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन नंबर और रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट icai.org या icai.nic.in पर लॉग इन करकेसीए फाउंडेशन 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार प्रत्येक पेपर में 40 अंक और कुल चार पेपरों में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे, वे सीए फाउंडेशन जून 2024 परीक्षा में उत्तीर्ण माने जाएंगे। न्यूनतम 70% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को “उत्कृष्टता के साथ उत्तीर्ण” की योग्यता दी जाएगी।
Important Announcement- CA. Ranjeet K. Agarwal, President with CA. Charanjot Singh Nanda, Vice President along with ICAI Exam Committee Members signed the result of Chartered Accountants Foundation & ISA Examinations held in June 2024 at Delhi on 29.07.2024#ICAIat75 #ICAIResults pic.twitter.com/pZNKMPj7cX
— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) July 29, 2024
बता दें कि भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ने रिजल्ट की घोषणा करते हुए लिखा सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सीए रंजीत के. अग्रवाल, अध्यक्ष, सीए चरणजोत सिंह नंदा, उपाध्यक्ष तथा आईसीएआई परीक्षा समिति के सदस्यों ने 29.07.2024 को दिल्ली में जून 2024 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन और आईएसए परीक्षाओं के परिणाम पर हस्ताक्षर किए। जून 2024 में आयोजित इस परीक्षा में कुल 91900 छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें 49580 पुरुष और 42320 महिलाएं थी। इसमें से कुल 13749 विद्यार्थी पास हुए है जिसमें 7766 पुरुष और 5983 महिलाएं शामिल है।