नीट यूजी 2025 (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : नीट यूजी 2025 एग्जाम का बेसब्री से इंतजार करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बहुत ही अच्छी और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स नीट एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.ntaonline.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स, एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी। बताया जा रहा है कि नीट यूजी 2025 एग्जाम 4 मई को दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई हैं।
नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
इस वेबसाइट के होमपेज पर NEET UG 2025 Hall Ticket लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको NEET UG 2025 एडमिट कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।
इसके बाद हॉल टिकट डाउनलोड करें और कॉपी सेव करें।
अब एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें और एग्जाम के दिन के लिए अपने पास रखें।
नीट यूजी 2025 एग्जाम का आयोजन पूरे देश के 500 से भी ज्यादा सेंटरों और 14 इंटरनेशनल सेंटरों पर पेन और पेपर फॉर्मेट में किया जाने वाला हैं। ये एग्जाम हिंदी, असमिया, मराठी, तमिल, मलयालम, उर्दू, बंगाली, ओडिया, कन्नड़, पंजाबी और तेलुगु जैसी भाषाओं में होने वाली हैं।
नीट यूजी एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 7 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक किए जाने वाले थे। इस साल होने वाली मेडिकल एंटरेंस टेस्ट के लिए तकरीबन 23 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया हैं। इस बार एग्जाम 5,000 से ज्यादा सेंटर्स पर आयोजित की जाने वाली हैं। नीट एग्जाम एमबीबीएस, बीडीएस, एएच, आयुष, बीवीएससी और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली हैं।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
नीट यूजी 2025 एग्जाम के क्वेशन पेपर में टोटल 180 कंप्लसरी क्वेशन होंगे। फिजिक्स और केमेस्ट्री के हर सेगमेंट में 45 सवाल होंगे, जबकि बायोलॉजी के सेगमेंटल में 90 सवाल होंगे। पहले, हर सब्जेक्ट में सेगमेंट ए में 35 कंप्लसरी क्वेशन और सेगमेंट बी में 15 ऑप्शनल क्वेशन हुआ करते थे, लेकिन अब तीनों सेगमेंट में टोटल मिलाकर 180 क्वेशन ही पूछे जाने वाले हैं।