क्लैट परीक्षा (सौ. सोशल मीडिया)
CLAT Answer Key: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज आज यानी 10 दिसंबर 2025 को सीएलएटी (CLAT) 2026 की प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा। कॉमन लॉ प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार सीएलएटी की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। देशभर में विभिन्न केंद्रों पर 7 दिसंबर 2025 को परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसकी आंसर की शाम 5 बजे जारी की जाएगी।
इस आंसर की से उम्मीदवारों को मौका मिलेगा कि वह अपने अनुमानित स्कोर का खुद ही हिसाब लगा सकें। लेकिन एक गलती या देर से चेक करना आपके साल भर की मेहनत और उम्मीदों को सवालों के घेरे में डाल सकता है। इसलिए समय पर लॉगिन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें:- हिमाचल में नर्स बनने का सुनहरा अवसर, तुरंत जानें पूरी डिटेल्स नहीं तो हाथ से निकल जाएगी भर्ती
अगर किसी भी प्रश्न उत्तर से आपको आपत्ति है तो उसके लिए 12 दिसंबर 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन अपने जवाब दर्ज करा सकते हैं। हालांकि इसके लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा। आपत्तियों की समीक्षा के बाद कंसोर्टियम फाइनल आंसर की जारी करेगा। उसी के आधार पर वार्षिक रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी।
क्लैट यूजी 2026 प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कैटेगरी के लिए योग्यता 45 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास निर्धारित है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए यह योग्यता 40 फीसदी है। वहीं क्लैट पीजी में शामिल होने के लिए जनरल वर्ग के लिए 50 फीसदी नंबर के साथ एलएलबी की डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अलावा एससी और एसटी वर्ग को इसमें 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी।