ईसीजीसी पीओ भर्ती 2025 (सौ. सोशल मीडिया)
ECGC PO Vacancy 2025: भारतीय निर्यात क्रेडिट गारंटी निगम (ईसीजीसी) लिमिटेड ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। ईसीजीसी पीओ 2025 भर्ती के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 दिसंबर, 2025 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2025 से शुरू होगी।
ईसीजीसी पीओ के कुल 30 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।
ईसीजीसी पोओ एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन प्रोबेशन ऑफिसर है जो भारतीय निर्यातकों को निर्यात ऋण बीमा सहायता प्रदान करने वाली कंपनी है। यह पद भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आता है। पीओ पद के लिए लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन होगा।
अधिसूचना के अनुसार, प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उपाधि (स्नातक) या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता है। उम्मीदवार के पास पंजीकरण के दिन स्नातक होने का वैध अंक-पत्र/डिग्री प्रमाणपत्र होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में 10वीं पास से ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 290 पदों पर निकली वैकेंसी
ईसीजीसी पीओ के पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए तय किया गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा।