डीडीए भर्ती 2025 (सौ, सोशल मीडिया)
DDA Recruitment 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने विभिन्न पदों पर कुल 1732 भर्ती निकाली है। जिसमें जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, स्टेनोग्राफर, माली, पटवारी आदि सहित विभिन्न ग्रुप ए, बी और सी पदों पर बहाली की जाएगी। दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस भर्ती के लिए आवेदन 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी।
हालांकि विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जिसमें शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और पदवार रिक्तियों की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 40 वर्ष है। जिसकी गणना 1 अगस्त 2025 से होगी।
डीडीए द्वारा सर्वेयर, स्टेनोग्राफर ग्रेड डी, पटवारी, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, माली, मल्टी टास्किंग स्टाफ, असिस्टेंट डायरेक्टर, लीगल असिस्टेंट, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट, प्रोग्रामर, जूनियर इंजीनियर, नायब तहसीलदार, जूनियर ट्रांसलेटर, डिप्टी डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पद पर निकली 122 भर्ती, बिना परीक्षा के होगा सलेक्शन
बता दें कि डीडीए के सभी पदों पर भर्ती तीन चरणों में होगी। जिसमें सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। अलग-अलग पदों के अनुसार स्किल टेस्ट होगा और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी आप डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 6 अक्टूबर है। वहीं, आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2025 तक है। इसके लिए परीक्षा दिसंबर या जनवरी में हो सकती है।