प्रतीकात्मक (सोर्स: सोशल मीडिया)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मेडिकल और डेंटल (एमबीबीएस/बीडीएस) कोर्सेज में 2024 के लिए प्रवेश काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सरकारी और निजी कॉलेजों के लिए समय सारिणी अपनी वेबसाइट www.cgdme.in पर प्रकाशित कर दी है। जल्द ही पूरी जानकारी इसी वेबसाइट और एनआईसी की वेबसाइट www.cgdme.admissions.nic.in पर उपलब्ध होगी।
इस प्रक्रिया के संचालन के लिए एक 7 सदस्यीय समिति बनाई गई है, जिसकी अध्यक्षता डॉ. राबिया परवीन सिद्दीकी करेंगी। इसके अलावा, आईटी सेल के नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. तरूणेश राज और शिकायत अनुभाग अधिकारी के रूप में डॉ. दिवाकर धुरंधर की नियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास छात्रों के नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करने से पहले छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी प्रवेश नियम, 2018 और सूचनापत्र का अध्ययन करने की सलाह दी गई है। काउंसिलिंग पूरी तरह से ओटीपी पर आधारित है, इसलिए पंजीकरण के दौरान दिया गया मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए। आवेदन के लिए एक सक्रिय बैंक खाता भी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी किसी भी समस्या के समाधान के लिए शिकायत अनुभाग (Grievance Cell) का उपयोग कर सकते हैं, और हेल्पडेस्क का नंबर कार्यालयीन समय में उपलब्ध रहेगा।
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, और सभी आवश्यक दस्तावेज आवंटन से पहले तैयार रखने की हिदायत दी गई है। आवंटन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी और किसी भी धोखाधड़ी से बचने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- नासिक में बुनकरों का सर्वेक्षण शुरू, मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
बता दें कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 18 से 24 अगस्त तक कर सकते है। वहीं पहले राउंड की मेरिट लिस्ट 27 अगस्त को जारी की जाएगी। इसके लिए सीट आवंटन प्रक्रिया दो दिन चलेगी, इसका परिणाम 30 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं प्रवेश प्रकिया 31 अगस्त से 5 सितंबर तक चलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 से 24 अगस्त तक ही करना होगा। काउंसलिंग चार चरणों में होगी। प्रथम चरण, द्वितीय चरण के बाद मोप-अप राउंड होगा। इसके बाद रिक्त पदों की भर्ती के लिए स्ट्रे वेकैंसी राउंड के लिए विकल्प भरने/लॉक करने के तिथि 21 से 23 अक्टूबर होगी। इसकी सीटों का आवंटन 24 अक्टूबर को होगा।