लखनउ : उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आज 23 अगस्त शुक्रवार से लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है। यह परीक्षा आगामी 5 दिन तक रोजाना दो पालियों में आयोजीत होगी, जिसके लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त भी किए गए हैं। इस परीक्षा के सुचारू रुप से संचालन को सुनिश्चित करने के लिए इस बार कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ परीक्षार्थियों के लिए कई सुविधाओं की व्यवस्था की गईं हैं। यह परीक्षा आज 23 से 31 अगस्त तक यानी पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को राज्य के कुल 67 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा बाबत उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि ई-केवाईसी और बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पूर्व अभ्यर्थियों के प्रवेश पर रोक लगेगी । इसके बाद कोई भी परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं कर सकेगा।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Police make security arrangements ahead of the Police Recruitment Examination today. pic.twitter.com/GTPwLtrV78 — ANI (@ANI) August 22, 2024
प्रदेश के सिपाही भर्ती परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 2,300 मजिस्ट्रेट व 25 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार सुरक्षा की समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं। वहीं सभी 67 जिलों में प्रश्न पत्र आ चुके हैं, जिन्हें EVM की तर्ज पर पुख्ता सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी केंद्रों का लगातार भ्रमण करेंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों के साथ रेलवे, मेट्रो स्टेशन, बस, टैक्सी स्टैंड, होटल, रेस्टोरेंट पर भीड़ प्रबंधन की भी व्यवस्था की गयी है।
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: GRP SP Prashant Verma says, “… A lot of candidates will come from other districts. A help desk has been made so that the students don’t face any problems and they can be informed about the facilities being provided by the administration… RAF,… pic.twitter.com/eqkNS8X6Hg — ANI (@ANI) August 22, 2024
जानकारी दें कि बीते 17 अगस्त को पुलिस भर्ती प्रक्रिया के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर हो रही परीक्षा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा था कि पुलिस भर्ती में 20 % ‘बेटियों’ की भर्ती होगी। उन्होंने कहा था कि प्रदेश के हर जिले के युवा को इस पूर्ण पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा था कि, “वे (पुलिस में भर्ती होने वाली लड़कियां) प्रदेश की सड़कों पर उतरकर शोहदों का सही इलाज करेंगी।”
इसके साथ ही अपराधियों, माफिया और अराजक तत्वों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। वो समय गया, जब प्रदेश में चाचा-भतीजा की गैंग वसूली करने निकलती थी। अब तो जो भी ऐसा करेगा उनकी संपत्ति जब्त करवा कर जरूरतमंद में बंटवा दी जाएगी।”