प्रतीकात्मक तस्वीर (सौ.सोशल मीडिया)
February Exam Calendar 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर फरवरी महीने में भी बड़ी परीक्षाएं होने वाली है। इसमें सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से लेकर गेट, एसएससी की परीक्षाओं के आयोजन की तारीखें घोषित हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा इस बार 15 फरवरी से आयोजित हो रही है इसे लेकर टाइम टेबल जारी हो गया है। लंबे समय से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चलिए जान लेते है कौन सी परीक्षाएं कब होगी आयोजित…
1-GATE परीक्षा 2025
यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं में गेट परीक्षा का आयोजन होने वाला है इसकी तारीखों की घोषणा भी पहले हो चुकी है। यहां पर गेट परीक्षा 2025 का आयोजन 1, 2, 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा तो वहीं पर परीक्षाएं दो पालियों में होगी। इसकी बात की जाए तो, पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली में एग्जाम का आयोजन दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक किया जाएगा। यहां पर इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की की ओर से किया जा रहा है इसके लिए छात्रों ने तैयारी कर ली है।
1- CBSE बोर्ड परीक्षा 2025
आपको बताते चलें कि, इन बोर्ड परीक्षाओं में आने वाली 15 फरवरी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) परीक्षाओं के लिए निर्धारित की गई है। इसके लिए टाइम टेबल के अनुसार, सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 18 मार्च तक और सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक किया जाएगा।
2- UP Board Exam 2025
उत्तरप्रदेश में भी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन फरवरी में ही होना है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा। इसके अलावा अभी परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए है जल्द जारी होगा वहीं पर जूता-मोजा पहनने की छूट दी गई है।
3- Bihar Board Exam 2025
बिहार में भी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन हो रहा है यानि यहां पर बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालियों में किया जाएगा। वहीं पर 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
करियर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आपको बताते चलें कि, कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया है। यहां पर शेड्यूल के मुताबिक,परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इसके अलावा अन्य परीक्षाओं में CSIR NET परीक्षा 16 फरवरी से 28 फरवरी तक होगी. यूपीएससी की ओर से कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी को और इंजीनियरिंग सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी को किया जाएगा।