सीबीएसई भर्ती (सौ. फ्रीपिक)
CBSE Recruitment 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा ग्रुप ए, बी और सी श्रेणी में कुल 124 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया है। इस भर्ती में उम्मीदवार असिस्टेंट, सेक्रेटरी सुपरिटेंडेंट जूनियर, असिस्टेंट जूनियर अकाउंटेंट और अन्य पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 22 दिसंबर 2025 तय की गई है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सहायक सचिव के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सहायक प्रोफेसर के लिए कम से कम स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अधीक्षक पद के लिए स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है। जूनियर लेखाकार के लिए अकाउंटेंसी या कॉमर्स के साथ 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड अनिवार्य है। इसके अलावा कनिष्ठ सहायक के लिए 12वीं पास और टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है।
अकाउंट और फाइनेंस वाले पदों के लिए कॉमर्स इकोनॉमिक्स फाइनेंस CA/ICWA या MBA की डिग्री होनी चाहिए। हिंदी वाले पदों के लिए हिंदी में मास्टर्स होना चाहिए। टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 35 और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। सहायक प्रोफेसर, अधीक्षक, कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। जूनियर लेखाकार और कनिष्ठ सहायक के लिए अधिकतम उम्र 27 वर्ष हो।
यह भी पढ़ें:- Career Guide: 12वीं के बाद नर्सिंग ऑफिसर के लिए कौन-सा कोर्स है जरूरी, ऐसे करें करियर की शुरुआत
इन पदों पर चयन प्रक्रिया टियर 1 और टियर 2 एग्जाम के जरिए होगी। जिसमें एमसीक्यू फॉर्मेट में प्रश्न होंगे। वहीं कुछ पदों पर इंटरव्यू लिया जा सकता है। कई पदों पर सीधा चयन लिखित परीक्षा के आधार पर हो सकता है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जूनियर असिस्टेंट और सुपरिंटेंडेंट 2025 की लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें। अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें।