केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (सौ. सोशल मीडिया)
Central Agriculture Recruitment 2025: केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (CAU) में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह सुनहरा अवसर है। दरअसल यहां पर प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और चेयरमैन सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इस भर्ती के तहत कुल 179 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अगर आप कृषि क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। इस भर्ती की खास बात यह है कि यहां पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर नहीं बल्कि शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
इन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 दिसंबर 2025 है। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करते हैं तो इसके लिए अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2025 है। यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए है जो केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में उच्च शैक्षिक पदों पर नौकरी करना चाहते हैं।
इस भर्ती के तहत डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन, डीन, चेयरमैन, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अलग-अलग शैक्षिक योग्यता व अनुभव होना चाहिए। हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। अगर आप डायरेक्टर ऑफ इंस्ट्रक्शन के लिए आवेदन करते हैं तो कृषि विज्ञान, बागवानी, गृह विज्ञान, कृषि अभियांत्रिकी, मत्स्य पालन या पशु चिकित्सा विज्ञान में डॉक्टरेट डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा डीन, प्रोफेसर, चेयरमैन और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के लिए संबंधित विषय में डॉक्टरेट डिग्री होनी अनिवार्य है। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ पीएचडी और वैज्ञानिक पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:- केंद्रीय विद्यालय और नवोदय में हजारों भर्ती का ऐलान, जानें पूरी डिटेल्स
केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में पदों पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को अच्छा वेतन और अन्य फायदे मिलेंगे। जिसमें डायरेक्टर, डीन, चेयरमैन, प्रोफेसर के लिए प्रतिमाह 144200 रुपए वेतन होगा। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर को 131400 रुपए सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही अन्य वेतन भत्ते भी मिलेंगे।
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो द रजिस्ट्रार, केंद्रीय कृषि विश्विविद्यालय, लोम्फेलपट, इम्फाल, मणिपुर 795004 पर अपना आवेदन भेजना होगा। इसके लिए आपको 15 दिसंबर का समय मिलेगा