सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
CBSE Admit Card Release: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इन एडमिट कार्ड को छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर संगम पोर्टल पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह एडमिट कार्ड सिर्फ स्कूल लॉगिन के माध्यम से ही उपलब्ध है। इस वजह से छात्र सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आपको संबंधित स्कूल में जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। लाखों छात्र और उनके अभिभावक काफी समय से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि इस साल करीब 40 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है। बता दें कि कक्षा 10 वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होगी और वहीं 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से रहेगा। जानकारी के अनुसार भारत सहित विदेशों में मौजूद सीबीएसई बोर्ड के 8000 स्कूलों में करीब 44 लाख छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र शामिल हैं।
करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
छात्र परीक्षा केंद्र में अपने साथ एडमिट कार्ड और स्कूल पहचान पत्र जरूर लेकर जाएं। प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान प्रमाण पत्र लेना जरूरी है। इसके अलावा आप स्टेशनरी आइटम जैसे ट्रांसपेरेंट थैली, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, पैसे आदि रख सकते हैं।