कॉस्मेटोलॉजी को बनाए करिअर ऑप्शन (सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: बेरोजगारी और बढ़ते कॉम्पिटीशन के दौर में आप तब तक सफल नहीं होते हैं जब तक कुछ नया या यूनीक करने का जज्बा या हुनर आप में नहीं होता है। ऐसे में हम आपके लिए आज लेकर आए हैं एक ऐसा करिअर ऑप्शन जो कि मौजूदा वक्त के लिहाज से बेहद फायदेमंद होने वाला है।
आज के दौर में हर इंसान खूबरसूरत दिखना चाहता है। यही कारण है कि कॉस्मेटोलॉजी के क्षेत्र में करिअर के अवसरों की अत्यधिक मांग बढ़ी है। कॉस्मेटोलॉजी सौंदर्य उपचार का अध्ययन और अनुप्रयोग है। यह वह विज्ञान है, जो लोगों को अच्छा दिखने पर ध्यान केंद्रित करता है। लोगों को खूबसूरत बनाने के लिए इसमें कई शाखाएं शामिल हैं।
कॉस्मेटोलॉजिस्ट सौंदर्य सेवाएं प्रदान करते हैं, जिसमें बालों, त्वचा, नाखूनों और शरीर की कॉस्मेटिक देखभाल शामिल है। जो कॉस्मेटोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं, उनके पास शिक्षा का एक बुनियादी स्तर होना चाहिए। प्राथमिक तौर पर ग्रेजुएशन डिग्री हो, तो बेहतर। कॉस्मोटोलॉजिस्ट के पास कम से कम 1 वर्ष का डिप्लोमा या प्रमाणपत्र होना चाहिए।
कई संस्थान इस कोर्स में प्रवेश के लिए बीएससी या ग्रेजुएट डिग्री धारियों को प्राथमिकता देते हैं। इसके अलावा, आजकल कई प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स भी हैं, जो सौंदर्य प्रसाधन में डिप्लोमा और शॉर्ट टर्म कोर्स ऑफर कर रहे हैं, जिसमें आगे चलकर आप ब्यूटी थैरेपी, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप, मसाज, फेशियल, एरोमाथेरेपी जैसे क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन करके अलग-अलग पहचान बना सकते हैं।
कॉस्मेटोलॉजी उद्योग काफी बढ़ रहा है और फैशन की दुनिया में कॉस्मेटोलॉजिस्ट की मांग बहुत बढ़ रही है। कॉस्मेटोलॉजिस्ट के रूप में आप बड़े सैलून, ब्यूटी पार्लर और लग्जरी होटल / रिसॉर्ट में काम कर सकते हैं। विज्ञापन, टीवी, फिल्म उद्योग में मेकअप कलाकारों की मांग अधिक है। इसके अलावा आप ब्यूटी कॉपीराइटर, ब्यूटी ब्लॉगर, कॉस्मेटिक सर्जन, मेकअफ आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट, इमेज स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, नेल आर्टिस्ट और इलेक्ट्रोलॉजिस्ट जैसे प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं।
■ यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, महाराष्ट्र
■ राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र
■ तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
■ कमला नेहरू कॉलेज फॉर वुमेन, पंजाब
■ कन्या पंजाब महाविद्यालय,
■ इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्मेटोलॉजी एंड लेजर साइंस, मुंबई
■ बीएलसीसी संस्थान, हैदराबाद
■ जवाहर लाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद
■ शहनाज हुसैन वूमन वर्ल्ड इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ब्यूटी, नई दिल्ली
करिअर से जुड़ी सभी जानकारियों को हासिल करने के लिए यहां क्लिक करें