बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025
BSF Constable Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन और कांस्टेबल जीडी के पद पर बंपर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए 3588 भर्ती और कांस्टेबल जीडी के लिए 241 वैकेंसी निकली है। बता दें कि कांस्टेबल जीडी की भर्ती स्पोर्ट्समैन कोटा से की जाएगी। अगर आप बीएसएफ में भर्ती देख रहे हैं तो यह सुनहरा अवसर हो सकता है।
जो उम्मीदवार इस प्रमुख भर्ती के लिए योग्य तथा इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 है। आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान 25 अगस्त तक कर सकते हैं।
कांस्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए कुल 3588 भर्ती की जाएगी जिसमें से 146 पद महिलाओं के लिए रिजर्व है। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए उम्मीदवार को भारत की किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और संबंधित ट्रेड से आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट की जरूरत होगी।
इसके अलावा बीएसएफ में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए पुरुषों की लंबाई 165 सेमी और महिलाओं की लंबाई 155 सेमी होनी चाहिए। साथ ही दौड़ के लिए पुरुषों को 5 किमी 24 मिनट और महिलाओं के लिए 1.6 किमी 8.30 मिनट की शारीरिक फिटनेस होनी अनिवार्य है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- UPSC EPFO के 230 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख से करें आवेदन
इस पद के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में कंप्लीट होगी जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। इसके बाद पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन होगा। अंत में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।