
भर्ती में आवेदन करते हुए व्यक्ति की तस्वीर (सौ. फ्रीपिक)
BSF Constable GD Sports Recruitment 2025: सीमा सुरक्षा बल ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत देश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए बंपर भर्ती का ऐलान किया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल जीडी (स्पोर्ट्स कोटा) भर्ती 2025-26 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 549 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें पुरुष खिलाड़ियों के लिए 277 पद और महिला खिलाड़ियों के लिए 272 पद आरक्षित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को केंद्र सरकार द्वारा पे मैट्रिक्स लेवल 3 के तहत 21700 रुपए से 69100 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें राशन मनी, हाउस रेंट और अन्य सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे।
इस पद के लिए उम्मीदवार 27 दिसंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2026 तय की गई है। अगर आप सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग से हैं तो आवेदन शुल्क 159 रुपए देना होगा। इसके अलावा महिला, एससी, एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
यह भी पढ़ें:- पंजाब ग्रुप डी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार ने पिछले साल दो वर्षों के अंदर राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पद जीता हो या राज्य/देश का प्रतिनिधित्व किया हो।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यता भी निर्धारित की गई है। पुरुष की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी, सीना बिना फुलाए न्यूनतम 80 सेमी और फुलाकर 85 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं की अधिकतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए।
इस भर्ती में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, मुक्केबाजी और कुश्ती सहित 30 से अधिक खेलों के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों में होगा। जिसमें खेल उपलब्धियों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग, शारीरिक मानक परीक्षण, खेल ट्रायल और विस्तृत चिकित्सा परीक्षण लिया जाएगा।






