वायरल टीचर दिपाली शाह
नवभारत डेस्क: बिहार के एक केंद्रीय विद्यालय में तैनात महिला टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये महिला टीचर बिहार में अपनी पोस्टिंग होने की वजह से परेशान है और बिहार के लोगों को गाली दे रही है। जब महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद अब विभाग ने कार्रवाई करते हुए टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में तैनात इस महिला टीचर ने वीडियो में कहा था कि किसी भी राज्य में रह लेती, लेकिन बिहार जैसी जगह पर मेरी पोस्टिंग नहीं करनी चाहिए थी। वीडियो में वो बिहार और अपनी यहां होने वाली पोस्टिंग को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग कर रही है। केंद्रीय विद्यालय की इस टीचर का नाम दीपाली शाह है और वो जहानाबाद केंद्रीय विद्यालय में तैनात है, लेकिन टीचर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो अपनी जहानाबाद या बिहार में हुई पोस्टिंग पर नाखुशी जता रही है और कह रही है कि केंद्रीय विद्यालय वालों ने उसे लद्दाख, गोवा, साउथ या किसी और राज्य में क्यों नहीं भेजा गया?
टीचर दीपाली शाह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और उनकी नियुक्ति बिहार के जहानाबाद के केंद्रीय विद्यालय में हुई। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिहार और अपनी पोस्टिंग को लेकर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते दिख रही हैं।
दीपाली अपनी जहानाबाद पोस्टिंग पर नाराजगी जता रही हैं और सवाल कर रही हैं कि उनको किसी दूसरे राज्य में क्यों नहीं भेजा गया? इस दौरान वो लद्दाख, गोवा या फिर दक्षिण भारत आदि जगहों का नाम ले रही हैं। इस वायरल वीडियो में दीपाली कहती हैं कि “हमारी पोस्टिंग जहानाबाद जैसे जिले में क्यों की गई? हमारी पोस्टिंग लद्दाख कर देते, गोवा कर देते, साउथ में कर देते या अन्य दूसरे प्रदेश कर देते, यहां क्यों किया गया है?”
गालीबाज महिला टीचर पर गिरी गाज, हो गई सस्पेंड
करियर से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्रिंसिपल रविंद्र राम ने इसे टीचर का निजी मामला बताया और कहा कि वो इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, हालांकि उन्होंने मामले की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी। इधर, जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए। इसके बाद अब विभाग ने एक्शन लेते हुए महिला टीचर को निलंबित कर दिया है और उन पर प्रतिबंध लगा दिया है।