बिहार में इस बार बदल गया ट्रेंड! लड़कियों से ज्यादा लड़कों ने मारी बाजी, टॉपर लिस्ट में भी दबदबा
नवभारत डेस्क: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी हो चुका है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल छात्राएं 80.76 फीसदी सफल हुई हैं तथा कुल छात्र 83.65 फीसदी सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में तीन परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा तथा गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों को 500 में से 489 अंक और 97.8 फीसदी मिले हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं तो वहीं 63 छात्र हैं। बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.11 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। कुल छात्राएं 80.76 फीसदी सफल हुई हैं तो वहीं 83.65 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
10वीं परीक्षा में कुल 805392 छात्राएं शामिल हुई थीं, जिनमें से इस बार कुल 649674 छात्राएं पास हुई हैं। परीक्षा में कुल 752685 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 629620 छात्र पास हुए हैं। 10वीं परीक्षा में 155718 छात्राएं और 123065 छात्र फेल हुए हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलेगा। परीक्षा से चूकने वाले छात्रों को स्पेशल परीक्षा में भी मौका दिया जाएगा। पिछले 5 सालों में बिहार बोर्ड 10वीं में कितने बच्चे पास हुए हैं, इसका प्रतिशत आप यहां से देख सकते हैं।
2020- 80.59 प्रतिशत
2021- 79.88 प्रतिशत
2022- 78.17 प्रतिशत
2023- 81.04 प्रतिशत
2024- 82.91 प्रतिशत
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने एक दिन पहले ही रिजल्ट के बारे में जानकारी दी थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार आज 29 मार्च को दोपहर 12 बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी करेंगे।
बिहार की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि बिहार बोर्ड 10वीं या मैट्रिक परीक्षा में पास होने के लिए छात्र-छात्राओं को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लने होते हैं। एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। जिन छात्रों की परीक्षा छूटी थी, उन्हें भी स्पशेल परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।मैट्रिक रिजल्ट जारी करने से पहले बिहार बोर्ड ने हाल ही में इंटरमीडियट का रिजल्ट जारी किया है।