बैंक ऑफ इंडिया भर्ती (सौ. सोशल मीडिया)
Bank of India Recruitment 2026: बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2025-2026 के लिए क्रेडिट ऑफिसर के कई पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के माध्यम से बैंक अपने जनरल बैंकिंग ऑफिसर स्ट्रीम के तहत रिक्त पदों को भरेगी। यह भर्ती विशेष रुप से पेशेवरों के लिए है जो बैंक क्रेडिट ऑपरेशन और रिस्क मैनेजमेंट विभाग को मजबूती देंगे।
सरकारी बैंक में भर्ती की तलाश कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। दरअसल बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट ऑफिसर के कुल 514 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2026 तय की गई है।
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए जैसे कि फाइनेंस, बैंकिंग, कॉमर्स, मैनेजमेंट इत्यादि क्षेत्र में डिग्री। आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। जैसे MMGS-II के लिए 25 से 35 वर्ष, MMGS III के लिए 28 से 38 वर्ष और SMGS IV के लिए 30-40 वर्ष तक। आरक्षित श्रेणियों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु-छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- सैनिक कल्याण विभाग में आई बंपर भर्ती: 72 रिक्तियों के लिए पूर्व सैनिक और उनके परिवार जल्द करें आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले स्क्रूटनी, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार पे स्केल 64820 रुपए से 120940 रुपए प्रति माह तक सैलरी मिल सकती है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।